PM Modi के Swearing in Ceremony में Pakistan को छोड़ BIMSTEC Leaders को Invitation |वनइंडिया हिंदी

2019-05-28 129

India will not invite Pakistan Prime Minister Imran Khan to swearing in ceremony of Narendra Modi, who starts his second term as Prime Minister . India has invited all the BIMSTEC leaders for the Oath Ceremony but, Pakistan is not in the list.

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर बिम्सटेक देशों को न्योता दिया गया है । बता दें कि पाकिस्तान से आतंकवाद के खात्मे के बाद रिश्तों पर चर्चा करने की बात को मोदी सरकार ने बढ़ावा दिया है और ऐसे में पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजकर पीएम मोदी ने संदेश दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई अभी भी जारी है ।

#PMModi #Oathceremony #Pakistan